ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में हो रहा है घटिया सामग्री का प्रयोग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम/दिलीप विश्वास, जिले के पलासी प्रखंड के दिघली पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री प्रयोग करने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने ठीकेदार के ख़िलाग प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने की मांग की। इस अवसर पर मौजूद उप प्रमुख मो० ताहिर ने कहा कि सड़क निर्माण में बेडमिसालि की जगह पर लोकल बालू का प्रयोग कर सड़क बनाया जा रहा हैं। उप प्रमुख ने बताया कि इसकी सूचना एसडीओ को भी दी गयी हैं। लेकिन परिणाम जस की तस हैं। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रायोग से से लोगो का गुस्सा चरम पर हैं। स्थानीय ग्रामीण मो० हासिम, तोहिद, जलाल, फारूक आदि ने बताया कि यह सड़क दिघली मदरसा से पूर्व मुखिया के घर से चौरी पीडब्ल्यूडी सड़क तक तथा पंचायत भवन से खाजा टोला तक 5.5 किलोमीटर है उक्त सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया किस्म का सामग्री दिया जाता हैं। बेडमिसाली कि जगह लोकल बालू के प्रयोग किया जाता है। वही मुखिया समद अली ने बताया कि वे लोग घटिया निर्माण के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौपेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!