ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : मालिनगांव पंचायत के वार्ड नं 06 में पुलिया निर्माण का ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से कि मांग।

ठाकुरगंज/फरीद अहमद, किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालिनगांव पंचायत के वार्ड नंबर 6 में ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण का जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों ने गुहार लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व कई जनप्रतिनिधियों को रास्ते में पुलिया ना होने की वजह से परेशानी हो रही परेशानी को बताई गई, इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन के अलावे कुछ नहीं इस मामले में कदम उठाया, जिसके कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड नंबर 6 को कब्रिस्तान से जोड़ने वाली इस सड़क में एक छोटी सी पुलिया तो है लेकिन बरसात के दिनों में पुलिया के बाहर से जल की धारा मिट्टी को काटकर अपना रास्ता बना लेती है और ग्रामीणों को किसी की मय्यत पर कब्रिस्तान तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क में मिट्टीकरण का भी कार्य होता है लेकिन पुलिया बनाने पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों में शाकिर अली, फैयाज आलम, मोहम्मद हुसैन उर्फ घिस्टू, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद ताहिर ने बताया कि पुलिया की परेशानी को लेकर कई बार पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों ने अंततः जनप्रतिनिधियों का ध्यान पुलिया निर्माण की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है, ताकि ग्रामीणों की परेशानी जनप्रतिनिधियों को भी नजर आ जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!