ब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

*भोजपुर:-अवैध वसूली से त्रस्त टेम्पू चालकों ने माले विधायक मनोज मंज़िल से लगाई गुहार ।*

*ठेकेदार टेम्पू चालकों का करते हैं आर्थिक शोषण और थाना बरसाती है उनके ऊपर लाठी,ये नहीं रुका तो टेम्पू चालकों के साथ गड़हनी में होगा निर्णायक आंदोलन—मनोज मंज़िल

*भाकपा-माले के नेतृत्व में ,गड़हनी अंचल सचिव सुनील कुमार,प्रतिनिधि राम छपित राम और प्रद्युमन पासवान की अध्यक्षता में हुई टेम्पू चालकों की बैठक

*टेम्पू चालकों का बनेगा यूनियन।

*विधायक ने गड़हनी में टेम्पू चालकों से हो रही अवैध वसूली को लेकर DM को किया फोन।

*DM ने कहा की अवैध वसूली होगी बंद,आज ही निकाला जाएगा लेटर, आज से ही टेम्पू चालकों को प्रतिदिन मात्र 10 रुपये देने होंगे।

गुड्डू कुमार सिंह:-टेम्पू चालकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमलोगों से जबरदस्ती प्रतिदिन 20 रुपये लिए जाते हैं,नहीं देने पर हमलोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की जाती है,हमलोगों ने कई बार वसूली के नियम का लेटर दिखाने का मांग किया तो हमेशा टालमटोल किया जाता है एवं हमलोगों के साथ बद्तमीजी की जाती है।

विधायक ने कहा कि मनमानी नहीं चलने दी जाएगी,नियम के विरूद्ध वसूली करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । साथ ही टेम्पू चालकों का एक यूनियन भी बनाया जाएगा जो हो रही मनमानी के विरुद्ध मजबूती से खड़ा रहेगा । नगर पंचायत टैक्स तो वसूलती है लेकिन इनके लिये न पीने के पानी की व्यवस्था है न शौचालय की,ठेकेदार आर्थिक शोषण करते हैं और पुलिस लाठियां बरसाती है,ये बंद नहीं हुआ तो टेम्पू चालकों के साथ होगा व्यापक आंदोलन।

विधायक ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मैंने गड़हनी नगर पंचायत में टेम्पू स्टैंड और शौचालय बनाने के लिए विधानसभा में सवाल भी किया था,जल्द बनाये जाने का सरकार से जबाब भी मिला था,लेकिन अभी उस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कि गई । PHED को फोन कर आज ही बनास नदी पूल के पास स्थित चापाकल को ठीक करने का दिया निर्देश ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!