किशनगंज : नदी कटाव रोधक कार्य में अनियमितता पर ग्रामीणों ने लगाया संवेदक पर आरोप।

कार्य में सामग्री के बंदरबांट का खेल स्थानीय कई लोगों द्वारा जारी।किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदाह पंचायत अंतर्गत गोगरिया में हो रहे नदी कटाव रोधक कार्य में अनियमितता बरतने का संवेदक पर आरोप लगा है। सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि नदी कटाव रोधक कार्य में घटिया किस्म के बांस से बंबू पाइलिंग का कार्य करवाया जा रहा है जोकि नदी कटाव के समय कट कर नदी में विलीन होने की आशंका है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा सही समय पर गांव को नदी कटाव से बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जिस संवेदक को यह कार्य दिया गया है वह कार्य में घोर अनियमितता बरतते हुए कार्य करवा रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि तकरीबन उक्त कार्य शुरू होने का दो महीना हो रहा है। लेकिन काम फिलहाल बंद है और बहुत धीमी गति से कार्य हो रहा था। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में नदी कटाव की चपेट में आकर गोगरिया गांव के 70 घर कट कर नदी में विलीन हो गये है और तकरीबन 70 घरों के परिवार को विस्थापित होना पड़ा।
अभी कुछ घर गोगरिया गांव में बचे हुए हैं जिनको बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने हो रहे इस कार्य को लेकर जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अखबार के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरती जा रही है अगर कार्य सही से नहीं कर पा रहे हैं तो यह कार्य दूसरे संवेदक को दे दिया जाए ताकि कार्य बेहतर हो खबर संकलन के समय मौके पर फिलहाल नदी कटाव रोधक कार्य बंद पाया गया। अनियमितता को लेकर पूछे जाने पर संबंधित जेई परमानंद कुमार ने बताया कि नदी कटाव रोधक कार्य उनके पीठ पीछे किया गया है कार्य उनके सामने नहीं किया गया है।
विषय गंभीर है नदी कटाव की चपेट में आने से लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है इसलिए मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। वही इस संबंध में पूर्व में जानकारी देते हुए कार्य करवा रहे मुंशी ने कहा कि कार्य थोड़ा बहुत खराब है और उनसे यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि कार्य में सामग्री के बंदरबांट का खेल स्थानीय कई लोगों द्वारा चल रहा है।