झारखंडयोजना

बालो पासना केंद्र के द्वारा हिंदू नव युवकों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाया जाएगा – विहिप

आज से स्थानीय आंबेडकर पार्क में विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू के द्वारा साप्ताहिक बलो पासना केंद्र का श्री गणेश किया गया। आगे से प्रत्येक रविवार को प्रातः 06.00 बजे से 07.00 बजे तक यह केंद्र संचालित किया जाएगा। बलो पासना केंद्र में आने वाले बजरंग दल के सदस्यों को प्रतिदिन अपने – अपने क्षेत्र में अभ्यास करते रहना है। सप्ताह में एक दिन शनिवार को सामूहिक रूप से उनकी प्रशिक्षण की समीक्षा बलो पासना केंद्र पर की जाएगी।

आज विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूबेदार दामोदर मिश्र (से. नि.) ने उपस्थित बजरंगियों की विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम के बारे में जानकारी दी, अभ्यास करवाया, और उसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने बिना हथियार प्रतिद्वंदी का मुकाबला करने के कई गुर बताए। आज के इस कार्यक्रम में जिम ट्रेनर सह बजरंग दल सदस्य कौशल गुप्ता ने भी स्वस्थ रहने और शारीरिक फिटनेस के गुर सिखाए। भविष्य में विभिन्न क्षेत्र के प्रशिक्षित लोगों को भी कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। जिम ट्रेनर, जूडो / कराटे प्रशिक्षक, और पूर्व सैनिक प्रशिक्षकों को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण केंद्र में समय-समय पर प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

आज के बलो पासना केंद्र कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद पलामू के जिला मंत्री सूबेदार दामोदर मिश्र (सेवानिवृत्त), जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिम ट्रेनर कौशल गुप्ता, बजरंग दल के सम्मानित सदस्य मनीष सोनी, सागर कुमार, सौरभ रंजन, हिमांशु सिंह, सोनू कुमार, अभिषेक सिंह, आर्य सिंह, हर्षित पाठक, सोनल रंजन इत्यादि की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button