नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – विश्व हिंदू परिषद पलामू, सेवा प्रकल्प के द्वारा आज मेदनीनगर, रेड़मा, श्री राम पथ, रोड नंबर 03 में एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया। इस केंद्र में वर्तमान में दो सिलाई मशीन रखी गई है। इस सिलाई केंद्र में वंचित वर्ग के बच्चियों को कम से कम शुल्क पर सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आज सिलाई मशीन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन प्रांत विहिप मंत्री माननीय मिथलेश मिश्र के कर कमलों से किया गया। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालन वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष अनामिका सिंह जी के द्वारा किया जाएगा। इस सिलाई केंद्र का सदुपयोग और प्रशिक्षण लेने के लिए बालिकाओं को प्रेरित करने की जिम्मेवारी प्रशिक्षण केंद्र संचालिका और जिला सेवा प्रमुख का होगा। सिलाई सीखने के लिए वंचित वर्ग के लड़कियां विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।
आज के उद्घाटन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री माननीय मिथलेश्वर मिश्र जी, पलामू विभाग विहिप मंत्री कुमार गौरव, विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ, विभाग संगठन मंत्री विजय यादव, विश्व हिंदू परिषद के पलामू जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनामिका सिंह, मातृ शक्ति प्रमुख उमा शुक्ल, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, जिला सह मंत्री अमित तिवारी, जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, जिला समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी, इत्यादि अनेकों सम्मानित सदस्यों की सहभागिता रही।