छःमुहान चौक पर चला वाहन चेकिंग अभियान, लगभग दर्जनभर गाड़ियां जप्त

breaking News राज्य

मेदनीनगर के छः मुहान चौक पर चलाया गया चेकिंग अभियान।
पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व कर रहे यातायात देखरेख कर रहे जगमोहनबांद्रा ने कहा कि चेकिंग अभियान में करीब 70 से 80 को पकड़ा गया जिसमें एक दर्जन से अधिक दोपहिया और तीन पहिया वाहनों कागजात ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट नहीं रहने की वजह से गाड़ियों को डीटीओ चालान कर दिया गया उन्होंने अपील किया कि हेलमेट हाथ में रखकर नहीं चले उन्होंने गाड़ी चलाते समय हेल्मेट व ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी के कागजात अवश्य रखने की सलाह दी चेकिंग अभियान में , संतोष कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।