नरेंद्र मिश्र
मेदिनीनगर – मेदिनीनगर शहर के छः मुहान चौक ट्रैफिक प्रभारी के नेतृत्व में वाहन जॉच अभियान चलाया गया । चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन का जांच किया गया।दो पहिया वाहन का सीजीएम कार्यालय से 08 गाड़ी का फाइन चलान ₹32,000 का आया तथा परिवहन कार्यालय से रुपया 11,000का चलान आया । कूल फाइन राशि 43,000 रुपया का चलान फाइन वसूला गया ।