झारखंडताजा खबरभ्रष्टाचारराज्य
पाटन में चला वाहन चेकिंग अभियान, कई गाड़ियां हुईं जप्त, चालान भी कटा
रणधीर दुबे
पाटन – पाटन थाना के समीप थाना प्रभारी गुलशन गौरव के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान उन गाड़ियों को पकड़ा गया जिनके चालकों के पास लाइसेंस,इंश्योरेंस नहीं थे या फिर जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे। साथ ही साथ जो नशे की हालत में थे उन गाड़ियों को भी पकड़ा गया। जिन गाड़ियों को पकड़ा गया उन सभी का चालान करके गाड़ी को जप्त कर लिया गया है।