किशनगंज : U-09 शतरंज प्रतियोगिता में अनंत कर्ण और अमैरा रहमान बने चैंपियन
तीन दर्जन से अधिक बाल प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार खेल, विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया

किशनगंज,21सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में और चेस क्रॉप्स एकेडमी के लर्निंग पार्टनरशिप में रविवार को स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में सब-जूनियर ओपन नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 9 वर्ष से कम आयु वर्ग के तीन दर्जन से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में अनंत कर्ण (बालक वर्ग) और अमैरा रहमान (बालिका वर्ग) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम की।
उद्घाटन एवं आयोजन की रूपरेखा
कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार और साजीदूर रहमान ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि जिला शतरंज संघ बीते तीन दशकों से स्थानीय खिलाड़ियों को उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता रहा है।
मुख्य निर्णायक एवं संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ने बताया कि बालक वर्ग में अनंत कर्ण के बाद अथर्व राज, आदर्श भास्कर और रौनक साहा क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में विजेता अमैरा रहमान के बाद आस्था कुमारी साहा, अपर्णा शर्मा और अयात परवीन ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान
प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण संघ के उपाध्यक्ष दीप कुमार, साजीदूर रहमान, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव अंशुमन राज तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।
प्रतिभागियों की सराहना
प्रतियोगिता में श्रीजोय पाल, सार्थक आनंद, नितिन सिंह, मायरा रंजन, रेयांश साहा, दर्श चितलांगिया, विवान अग्रवाल, कुंज जैन, रूही कुमारी सहित अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की गई।
आयोजन की सफलता में रोहन कुमार, अंशुमान राज और रौनक कुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में अभिभावकगण एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति – हादिया रहमान, पिंकी भास्कर, पूजा अग्रवाल, रत्ना अग्रवाल, मो. सलीम, अश्विनी शर्मा, मनोज कुमार दास आदि उपस्थित रहे।