किशनगंज : मनेरगा मजदूर को वापस किशनगंज पहुंचने पर वीर शिवाजी सेना राष्ट्र सेवी संगठन ने किया सम्मानित
स्वंत्रता दिवस पर लाल किले पर विशेष अतिथि के रूप मे किशनगंज से गए मनेरगा मजदूर को वापस किशनगंज पहुंचने पर वीर शिवाजी सेना राष्ट्र सेवी संगठन ने किया सम्मानित

किशनगंज, 17 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, स्वंत्रता दिवस पर लाल किले पर झंडोतोलन कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशनगंज जिले के दो किसान मनरेगा मजदूर को उत्कृष्ट कार्य के विशेष अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया। जिससे जिले का नाम गौरवनीत हुआ है गुरुवार को जैसे ही दोनों किसान परिवार अपने घर पहुचे वीर शिवाजी सेना परिवार उनके घर पहुंच उन्हें शाल उढ़ाकर फूल माला मिठाई और श्री गणेश जी की चलचित्र देकर व ढ़ोल बाजे से उनका स्वागत और सम्मान किया। दिल्ली से लौटे किशनगंज के परिवार उपेंद्र राम ने बताया की यह हमारे और पूरे जिलेवासी को सम्मान मिला है बहुत अच्छा लगा जो एक छोटे से जिला के एक मजदूर को राष्ट्र के प्रधानमंत्री के साथ झंडोतोलान कार्यक्रम मे सम्मान पूर्वक हिस्सा लेने का अवसर मिला। वही वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा ने कहा की ये हमारे जिले के लिए बहुत ही हर्ष की बात है एक किसान को इतना बड़ा सम्मान मिलना यह सम्मान सिर्फ एक किसान परिवार को नहीं पूरे जिले के किसानो को समर्पित है लोग राजनेता अभिनेता का सम्मान करते है लेकिन वीर शिवाजी सेना एक मजदूर परिवार के सम्मान हेतु उनके घर पहुंची है उनको सम्मान देकर हम सभी को भी बहुत हर्ष हो रहा है। साथ ही हम सब इस सम्मान हेतु जिलेवासी के ओर से प्रधानमंत्री एवं जिला प्रसासन का भी धन्यवाद करते है। इस दौरान वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा, संगठन सह विस्तारक संतोष गुप्ता, सदस्य युवा संयोजक राहुल कुमार, सह संयोजक आदित्य कुमार, चन्दन कुमार, प्रकाश कुमार, सचिन कुमार, प्रभात कुमार, लव कुमार, अरविन्द कुमार सुमित सहित अन्य लोग मौजूद थे।