ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पुलिस पर फायंरिग के अरोपी के घर कुर्की जब्ती।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना की पुलिस ने कांड संख्या 55/21 के फरारअभियुक्त कें घर कुर्की जब्ती की गई ।सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार के अनुसार कांड संख्या 55/21 में पूर्व के थानाध्यक्ष पर फायंरिग कर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार अभियुक्त चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठेगवा निवासी राधा सिंह के पुत्र विकास यादव के घर कोर्ट के आदेशानुसार सिकरहटा थाना की पुलिस ने कुर्की जब्ती की।सिकरहटा थानाघ्यक्ष आशीष कुमार के अनुसार अभीयुक्त घर से कुर्की जब्ती में पंलग ,चौकी ,ड्रेसिंग चौखट ,केवाड ,बक्सा आदी पुलिस अपने साथ ले आई ।इस अभियान में थानाघ्यक्ष आशीष कुमार के अलावे एएसआई राज विजय सिह व चरपोखरी थाने के एक अधिकारी शामिल थे