ठाकुरगंज : पौआखाली क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत, किसानों में आक्रोश

किशनगंज,20अगस्त(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली क्षेत्र में 19 अगस्त को यूरिया खाद उपलब्ध न होने पर कुछ किसानों में नाराज़गी देखने को मिली। किसानों का कहना है कि पिछले कई दिनों से दुकानों के चक्कर लगाने के बावजूद यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है।
खाद दुकानों पर मौजूद महिला और पुरुष किसानों में अफसर अली, खुरसेद, मौसीना खातुन ने आरोप लगाया कि दुकानदार उन्हें यूरिया उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। कुछ किसानों का यह भी कहना है कि खाद की किल्लत का फायदा उठाकर यूरिया नेपाल भेजा जा रहा है। आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि जब यूरिया उपलब्ध होता है तब 5kg यूरिया की कीमत 60 रुपया लिया जाता है।
पांच गाछी रोड स्थित खाद दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि पहले जो यूरिया की खेप आई थी, उसे किसानों के बीच बाँट दिया गया और अब स्टॉक खत्म हो गया है। वहीं एक अन्य खाद दुकानदार दिवाकर ने दावा किया कि उनके यहाँ यूरिया की आपूर्ति सुचारू है।