ताजा खबर

यूएनओ भी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की साइकिल योजना का हुआ कायल, अफ्रीकी देश में होगा लागू – हिमराज राम

ऋषिकेश पांडे/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार का शिक्षा का माॅडल अनूठा है। उन्होंने कहा कि आज इसी का परिणाम है कि उनकी सरकार की साइकिल योजना से प्रभावित होकर अफ्रीका के दो देश जांबिया और माली इसे अपने देश में लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार की इस योजना को अफ्रीकी के दो देशों द्वारा लागू करना गर्व की बात है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार की साइकिल योजना का अध्ययन करने लिए अमेरिकी प्रोफेसर बिहार आए थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नीतीश सरकार की साइकिल योजना को देखा और उसका गंभीरतापूर्वक अध्ययन किया। इस अध्ययन के दौरान अमेरिकी शिक्षाविदों ने पाया कि खासकर छात्राओं की स्कूली शिक्षा में बढ़ोतरी के लिए बिहार सरकार की साइकिल योजना बेहद कारगर है। उन्होंने देखा कि कैसे इस योजना ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था का परिदृश्य बदल दिया। बड़ी संख्या में लड़कियां सरकारी विद्यालयों तक पहुंची। विद्यालयों में उनकी संख्या लड़कों के बराबर पहुंच गयी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की साइकिल योजना का गहन अध्ययन कर अमेरिकी प्रोफेसर ने अपनी रिपोर्ट यूएनओ को सौंपी। यूएनओ के विशेषज्ञों ने इसे सकारात्मक तौर पर लेते हुए अफ्रीकी देशों के लिए बेहद उपयोगी माना साथ ही जांबिया और माली को रिपोर्ट भेज उन देशों को अपने यहां लागू करने की बात कही। अब इन देशों के विशेषज्ञों ने इसका कार्यान्वयन करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पहल पर साल 2007 में 9वीं में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए साइकिल योजना की शुरुआत की जिसे बाद में लड़कों के लिए भी लागू करने का फैसला लिया गया।
इस योजना से लड़कियों में न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या में भी जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई। मुख्यमंत्री साइकिल योजना का कमाल ही था कि साल 2005 में कक्षा 10 की मैट्रिक परीक्षा में महज 1.87 लाख छात्राएं उपस्थित हुईं थीं, जो 2024 में बढ़कर 8.72 लाख हो गई। साइकिल के घुमते हुए पहियों ने एक ऐसी खामोश क्रांति पैदा की जिससे शैक्षणिक स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन आ गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!