प्रमुख खबरें

बचरी में पांचवे दिन भी जारी रहा अनशन।…

गुड्डू कुमार सिंह:आरा। प्रखंड के बचरी गांव में जाने वाली सड़क पर रेलवे लाइन के नीचे से अंडरपास बनाने की मांग को ले बचरी गांव के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार से जारी अनिश्चितकालीन अनशन मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। रेलवे क्रॉसिंग गेट नं 28 के पास अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे भाजपा नेता श्रवण कुमार, रिशा कुमारी, पचरतना देवी, रागिनी कुमारी, पप्पू यादव, शिकेश्वर राय समेत दर्जनों लोगों ने रेलवे और स्थानीय सांसद पर बचरी गांव के ग्रामीणों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों वर्षों पीरो शहर से बचरी गांव को जोड़ने वाली सड़क को रेलवे द्वारा बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। क्रॉसिंग बंद करने आये रेलवे के अधिकारियों से स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे अंडरपास बनाए जाने के बाद उक्त क्रॉसिंग को बंद करने का अनुरोध किया। स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से भी रेलवे अंडरपास बनाने के लिए पहल करने का अनुरोध किया। लेकिन सांसद के आश्वासन के बाद भी अभी तक यहां अंडरपास बनाने की दिशा में कोई पहल नही की गई है। मंगलवार को पीरो अस्पताल के चिकित्सकों ने मौके पर जाकर अनशन पर बैठे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जबकि रेलवे से जुड़े कुछ अधिकारी भी ग्रामीणों से आकर मिले। अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नही की जाती तब तक अनशन जारी रहेगा। फोटो

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!