केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी ने अपने एक्स पे पोस्ट कर लिखा कि इस वर्ष होली का त्योहार दिनांक 13 मार्च को होलिका दहन एवं देश के कुछ राज्यों में 14 मार्च तथा कई राज्यों विशेषकर बिहार जैसे राज्य में 15 मार्च को भी मुख्य होली मनायी जा रही है।
श्रीधर पांडे/ CBSE की (12वीं कक्षा) हिंदी विषय की परीक्षा पूर्व निर्धारित है। होली का त्योहार भारत का मुख्य त्योहार है। ऐसे में मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी से आग्रह किया था कि उक्त तिथि को परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आवागमन में कठिनाई होने की संभावना है।
मुझे खुशी है कि माननीय मंत्री जी ने मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया है कि जो विद्यार्थी 15 मार्च को परीक्षा देना चाहते है , वो दे सकते हैं।
चुकीं 15 मार्च को होली है, ऐसे में जो विद्यार्थी परीक्षा देने में समर्थ नहीं है , उनकी परीक्षा बाद में ले ली जाएगी। विद्यार्थियों के लिए ये बड़ी राहत है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी द्वारा इस मुद्दे पर त्वरित निर्णय लेना सराहनीय है। इससे छात्रों को अपनी परीक्षा और त्योहार, दोनों को संतुलित करने का अवसर मिलेगा।