प्रमुख खबरेंराज्य
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने सिवान और छपरा में जहरीले शराब से हुई मौत पर अत्यंत दुख जताया है चिराग ने जहरीली शराब के सेवन से कई मौत को लेकर को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और भूमिका पर गंभीर सवाल उठाया है ।
मुकेश कुमार / श्री चिराग ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि सिवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है। इस घटना से स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और भूमिका पर गंभीर सवाल उठते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर SIT का गठन किया गया है, और दोषियों की गिरफ्तारी की जा रही है। मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि शराब तस्करों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा सुनिश्चित किया जाए। मैं मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।