पूर्णिया : रुखसार हत्याकांड का खुलासा…

पूर्णिया : रुखसार हत्याकांड में मंगेतर जीशान के बयान ने पुलिस को काफी उलझा दिया था।लेकिन पुलिस ने भी हिम्मत नही हारी।पुलिस के लगातार पूछताछ में आखिर जीशान ने कई बेहद चौकाने वाले खुलासे किए।हालांकि पुलिस ने अभी तक ये नही बताया कि जीशान ने क्या बताया. लेकिन सूत्रों की माने तो पुलिस अब जीशान के बताए सभी बातों पर अमल कर कातिल तक पहुंचने के दावा जरूर कर रही है।मंगेतर जीशान के बयान के बाद पुलिस रुखसार के कॉल डिटेल्स को पूरी तरह खंगाल रही है।पुलिस ने रुखसार के पिछले एक साल की कॉल डिटेल्स को खंगालना शुरू कर दिया है।सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने रुखसार के पिछले एक महीने के कॉल डिटेल्स को खंगाल चुकी है।सूत्रों के मुताबिक रुखसार के पिछले एक महीने की कॉल डिटेल्स ने कातिल तक पहुंचने का रास्ता साफ कर दिया है।हालांकि पुलिस अभी भी इस बारे में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।बताते चलें कि 19 जून को पूर्णिया गुलाबबाग की एक 27 वर्षीय लड़की रुखसार की कुछ अपराधियों ने मिलकर सिल्लीगुड़ी जाने के क्रम में बेलगाछी के पास कार रोककर सर पे गोली मार दी।गोली लगने के बाद पूर्णिया अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।रुखसार को जिस वक्त गोली मारी गई।उस वक्त रुखसार के साथ उसका भाई भी मौजूद था।घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने हत्या की छानबीन शुरू कर दी।सूत्रों के मुताबिक मृतक रुखसार के फोन की कॉल डिटेल्स ने पुलिस को कातिल तक पहुंचने का रास्ता साफ कर दिया है।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह