भोजपुर जिले में आईसीडीएस की अनोखी पहल :गोद भराई कार्यक्रम के तहत भी दिया मतदाता जागरूकता का संदेश।।…

भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह माह की सातवी तारीख को प्रत्येक माह की तरह गोद भराई निर्धारित था। कोरोना महामारी के कारण यह गतिविधियां आंगनवाड़ी केंद्र पर ना होकर सेविकाओं द्वारा किए जा रहे गृह भ्रमण के दौरान ही कराया जा रहा है ।स्वीप कार्यक्रम के लिए पूर्व से ही तैयार आंगनवाडी सेविकाओं ने गोद भराई हेतु गृह भ्रमण के दौरान भी परिवार के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही covid गाइडलाइन को भी पालन करने के संबंध में जागरूक किया।
बच्चों को हाथ से बने कागज के नाव दिए गए जिसमें भी मतदान का ही संदेश था। उद्देश्य यही था कि बच्चे अपने घरों में अपने माता पिता को नाव दिखाएंगे और माता-पिता मतदान हेतु जागरूक होंगे। विदित हो की आईसीडीएस द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है जिसमें शपथ ग्रहण, मेहंदी कार्यक्रम, रंगोली कार्यक्रम इत्यादि भी शामिल है।