District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर कार्मिको की पहुच यथासंभव बड़ी वाहनों से कराया जायेगा जिन स्थलों पर बड़ी वाहनों के चालन में कठनाई होगी उन जंगहो पर छोटी गाड़ी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया

किशनगंज, 03 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा रविवार को की गई। सर्वप्रथम कार्मिक कोषांग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में कार्मिक की प्रतिनियुक्ति इस प्रकार की जाए जिससे कि स्कूलों के पठन पाठन का कार्य प्रभावित न हो इसमें शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में विशेष सर्तकता बरतने की जरूरत है। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकरी के द्वारा बताया गया है कि कुल 13533 कार्मिकों का डाटा संकलित किया गया है जिसमें राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार दोनो के कमी है। जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि कार्मिकों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता की बेहतरी के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करा ली जाय। प्रशिक्षण के लिए पूर्व से जिले में मास्टर ट्रेनर का चयन किया जा चुका है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के लिए एक मास्टर प्लान बनाया जाए जहां चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा सके। प्रशिक्षण स्थल पर पर्याप्त रोशनी, शुद्ध पेयजल, आवासन आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर कार्मिको की पहुच यथासंभव बड़ी वाहनों से कराया जायेगा जिन स्थलों पर बड़ी वाहनों के चालन में कठनाई होगी उन जंगहो पर छोटी गाड़ी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उनके पास पर्याप्त वाहन उपलब्ध है जिलाधिकारी ने बताया कि एपिक के माध्यम से मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रहती है इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने की जरूरत है साथ ही एपिक के अलावे अन्य पहचान दस्तावेज के बारे में भी व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि इस बार वेब कास्टिंग के दौरान वीडियो के साथ-साथ ऑडियो का भी रिकॉर्डिंग की जाएगी इसके लिए सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया। किशनगंज जिले में सोशल मीडिया ग्रुप को स्वीप कार्य में अपेक्षित सहयोग लेने हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। आर्म्ड फोर्स के ठहराव के लिए चिन्हित स्थलों पर मूलभूत बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, वन्दोवस्त पदाधिकारी शिव कुमार शैव, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी मो० जफर आलम, सुचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी कुन्दन कुमार सिह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!