किशनगंज : नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रशिक्षण शिविर में आशालता मध्य विद्यालय, प्रताप मध्य विद्यालय, सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय सहित विभिन्न निजी विद्यालयों से प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

किशनगंज, 03 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स के सहयोग से इंडोर स्टेडियम डुमरिया में रविवार को बच्चों के बीच एक निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसमें शहर के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों से करीब 40 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह-शतरंज प्रशिक्षक तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण शिविर में आशालता मध्य विद्यालय, प्रताप मध्य विद्यालय, सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय सहित विभिन्न निजी विद्यालयों से प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर से मो. सरफराज खान, जिगर कुमार, आशीष कुमार, मो. नसीम, देव कुमार सिंह, समीर आलम, मनीष कुमार राय, शुभम कुमार, आदित्य कुमार गुप्ता, रोशनी कुमारी, आंचल कुमारी, साना परवीन, जारा खातून, मोहित भार्गव, शिवम शाह, लक्ष्मी कुमारी, आकृति कुमारी, सार्थक आनंद, युवराज साह, ऋत्विक मजूमदार, आयुष कुमार सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने लाभ उठाया। सह-प्रशिक्षक के रूप में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव रुद्र तिवारी एवं अन्य का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आयोजकों ने बताया कि यही वह मंच है जहां जिले के इच्छुक शतरंज खिलाड़ियों को तराश कर दक्ष बनाया जाता है। जिसका सुखद परिणाम यह है कि विगत कई वर्षों से राज्य-स्तर पर विद्यालय-शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले के शतरंज खिलाड़ीगण ही सफलता का परचम लहरा पाने में सक्षम हो रहे हैं। इस नेक सामाजिक कार्य में सभी पक्षों से वांछित सहयोग अपेक्षित है।