District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के प्रारूप प्रकाशन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित

मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण एवं प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर सांसद, विधायकों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक संपन्न

किशनगंज, 10 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, मतदान केन्द्रों के प्रारूप प्रकाशन हेतु समीक्षात्मक बैठक डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार ऐसे सभी मतदान केन्द्रों पर जहा निर्वाचकों की संख्या 1500 से अधिक है, वहा युक्तिकरण की कार्रवाई की गई है और युक्तिकरण के दौरान कुल 5 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों के नाम में संशोधन संबंधित प्रतिवेदन के बारे में बताया गया। इस भाग में संशोधन के उपरांत कुल 5 मतदान केन्द्र के नाम संशोधित किए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त स्थान नहीं रहने के कारण नए स्थल पर मतदान केन्द्र का स्थानांतरण से संबंधित प्रतिवेदन में उसकी कुल संख्या तीन है। गौर करे कि विभागीय निर्देश के आलोक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की कार्रवाई के उपरांत दिनांक-10.08.2023 को विहित प्रपत्र Annexure-1 में मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। मतदान केन्द्रों के प्रारूप प्रकाशन के विरुद्ध दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 10.08.2023 से 19.08.2023 तक प्राप्त किया जाना है। प्राप्त दावा आपति का विस्तार हेतु सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्राधिकृत किए गए है। वही निर्धारित अवधि में मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के विरुद्ध संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दावा आपत्ति दिया जा सकता है।दिनांक-28.08.2020 से 30.08.2020 तक की अवधि में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, विधायकों एवं सांसद के साथ बैठक कर मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची को अंतिम रूप दिया जाना है। अंतिम रूप से तैयार किये गये मतदान केन्द्रों की सूची दावा एवं आपत्ति निस्तार के फलाफल अंकित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय में अनुमोदन हेतु भेजा जाना है। आपको बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग से मतदान केन्द्रों का अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत जिला स्तर पर इसका अंतिम प्रकाशन किया जाना है। उक्त सभी जानकारी देते हुए बैठक में डीएम ने आगामी लोक सभा चुनाव के निमित प्रारूप प्रकाशन से अवगत कराया। इस बैठक में डीडीसी, एसडीएम, डीसीएलआर (सभी ईआरओ), उप निर्वाचन पदाधिकारी एवम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button