ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में पारस अस्पताल, पटना में स्व. आयुष रंजन की हुई मृत्यु से संबंधित विषय पर बिहार विधान परिषद् की गठित विशेष जांच समिति की बैठक हुई।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –*सिविल सर्जन, पटना, पी.एम.सी.एच. के अधीक्षक, आई.जी.आई.सी. के निदेशक एवं विशेषज्ञ चिकित्सिकों की टीम के प्रतिवेदन के अनुसार प्रथम दृष्टीया ईलाज में लापरवाही प्रतीत होती है।
समिति ने निर्णय लिया है कि दिनांक- 07.06.2022 को अपराह्न 4.00 बजे समिति की बैठक में पारस अस्पताल प्रबंधन को अपना मत रखने हेतु बुलाया जाय।
बैठक में परिषद् के माननीय सदस्य श्री रामवचन राय, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता , श्री केदार नाथ पाण्डेय एवं डॉ. रामचन्द्र पूर्वे उपस्थित थे।