ब्रेकिंग न्यूज़

पांच वर्षों के कार्यकाल मे पांचवी बार का दौरा।।

रंजीत कुमार सिन्हा करोना महामारी में जन जागरण कार्यक्रम के तहत दिनांक 24 सितंबर 2020 को नबीनगर विधानसभा के गोठौली पंचायत में वीरेन्द्र कुमार सिंह विधायक का भ्रमण बगाही,भरत बिगहा, दिघी,गोठौली,सुखराम बिगहा, चुरा,मुसाफ़िर का बिगहा, शहीद जगपती नगर,महुअरी,मखरा,बैरियो बिगहा धर्मपुरा, परशुरामपुर,धनौती मे जन सम्पर्क किए एवं विकास मद मे दिए गए सभी योजनाओं से अवगत हुए।सभी योजना स्वीकृत्यादेश प्राप्त है साथ में राज्य परिषद के सदस्य अनील कुमार यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार यादव,जदयू के जिला प्रवक्ता रंजीत कुमार सिंह, भाजपा बारुण प्रखंड के मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार,जदयू के वरिष्ठ नेता उमेश सिंह, अशोक सिंह,श्रमीक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, अशोक पटेल, दीपक कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, शनी कुमार आदि लोग थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!