District Adminstrationअपराधबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : लूट की दो बाइक के साथ दो बाइक लुटेरा गिरफ्तार

एसपी अमित रंजन के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष रूबी कुमारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की

अररिया, 30 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले की सिमराहा ओपी थाना पुलिस ने हाइवे से हथियार का भय दिखाकर कर लूटी गई दो बाइक के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी अमित रंजन के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष रूबी कुमारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपितों में सिमराहा ओपी तहां क्षेत्र के औराही पूरब के रहने वाले अमित कुमार यादव पिता-सुशील यादव और निशांत कुमार राज पिता-अशोक यादव है। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई अपाची बाइक को बरामद किया है। इसकी पुष्टि सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने भी की। दरअसल 15 अप्रैल को सिमराहा थाना के अंतर्गत एनएच 57 पोठिया पुल के समीप हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने अपाची मोटरसाइकिल लूटकांड को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद एसपी अमित रंजन ने फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन मामले के उद्भेदन को लेकर किया था, जिसके तहत टीम ने यह कार्रवाई करते हुए लूटी हुई बाइक के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के साथ स्थानीय स्तर पर सूचना संकलन कर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपितों का पुराना आपराधिक इतिहास है। अमित कुमार यादव के खिलाफ केवल सिमराहा ओपी थाना में संगीन मामलों में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!