राज्य
जमशेदपुर मे राष्ट्रीय तेली के तत्वाधान मे भाजपा पार्टी का पुतला दहन साकची गोलचक्कर मे किया गया

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर मे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड के तत्वाधान मे भाजपा पार्टी का पुतला दहन साकची गोलचक्कर मे किया गया, भाजपा के गुमला जिला प्रवक्ता द्वारा तेली समाज पर किये गए टिप्पणी के खिलाफ इनके द्वारा यह पुतला दहन किया
– इस दौरान महासंगठन के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा की महासंगठन का विगत दिनों गुमला जिला मे महाअधिवशन था जिसके ठीक दो दिनों बाद गुमला जिला भाजपा के प्रवक्ता ने तेली समाज के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी, इससे समाज के लोगों मे आक्रोश है, इन्होने कहा की तेली समाज उक्त बयान की कठोर निंदा करती है और इसी के खिलाफ आज समाज अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है