ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

05 अप्रैल 2023 को विराट मजदूर किसान संघर्ष रैली को सफल बनाने हेतु बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन के तत्वावधान में जयनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्चा/पोस्टर एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

सुरेश कुमार गुप्ता-जनसंपर्क अभियान में बिहार राज्य किसान सभा जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव , बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव, कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, बिहार राज्य किसान सभा के प्रखंड अध्यक्ष कॉमरेड उपेन्द्र यादव,प्रखंड सचिव शत्रुधन साह,बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष कॉमरेड उमाशंकर प्रसाद,श्याम प्रसाद गुप्ता,वरिष्ठ किसान जागेश्वर चौरवार के अलावे दर्जनों साथी भाग लिए।

एम. एस. पी. की कानूनी गारंटी करने, किसानों का कर्ज माफी, चारों श्रम कानूनों और बिजली बिल 2022 की वापसी, मंहगाई पर रोक, खाद्य पदार्थ सहित सभी आवश्यक बस्तुओं पर से जी. एस. टी. को हटाने ,सार्वजनिक सम्पतियों ,शिक्षा एवं स्वास्थ्य का निजीकरण बन्द करने मनरेगा मजदूरों को प्रति दिन 600/00 रुपया मजदूरी तथा 200 दिन काम इत्यादि मांगो को लेकर संसद भवन पर अखिल भारतीय रैली का आयोजन किया गया हैं।

जिसको लेकर रैली में भाग लेने के लिए जयनगर रेलवे स्टेशन से दिनांक 03/4/2023 को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से समय 5:20PM में प्रस्थान करेगी जिस सिलसिले में तैयारी अभियान जयनगर में जोरों पर हैं।

Related Articles

Back to top button