राजनीति

विकसित बिहार और आत्मनिर्भर भारत के लिए एनडीए एकमात्र विकल्प: ललन सर्राफ

लवली आनंद की जीत शिवहर की जनता की जीत होगी – लवली आनंद

विकास और विनाश के बीच हमें करना है चुनाव – डाॅ0 अमरदीप

शिवहर से एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद के समर्थन में ललन सर्राफ का शिवहर दौरा

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कार्यक्रम के दौरान पहुँचे और मार्गदर्शन किया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्रीमती लवली आनंद के समर्थन में जिला गेट के समीप मंगल भवन स्थित जदयू के कैंप कार्यालय, शिवहर, नवाब हाई स्कूल के समीप सुमन सदन, शिवहर तथा एनडीए कार्यालय, मधुबन (पूर्वी चम्पारण) में स्थानीय व्यवसायियों, बुद्धिजीवियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों एवं एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जदयू के कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी पहुँचे और सबका मार्गदर्शन किया। वहीं बैठक को संबोधित करने वालों में शिवहर से एनडीए उम्मीदवार श्रीमती लवली आनंद, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती कंचन गुप्ता, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, प्रदेश महासचिव श्री राजकुमार गुप्ता, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार, श्री अभिनव देव, श्री संजय मोदी, श्री अनिल यादव, ई. रंजीत कुमार, श्री रामनरेश कुमार, श्री अरुण कुमार गुप्ता, श्री सत्यनारायण साह, डॉ. रामबहादुर प्रसाद गुप्ता, श्री रामनाथ सुमन, श्री विजय विकास, श्री भोला साह आदि प्रमुख हैं। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिषेक झा, श्री अंशुमन आनंद, श्री नगीना चैरसिया, श्री बिनोद गुप्ता, श्री बिनोद साह, श्री गणेश भगत, श्री सुजित पाठक, श्री कुणाल गौरव सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

इस मौके पर श्री ललन सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित बिहार और आत्मनिर्भर भारत के लिए एनडीए एकमात्र विकल्प है। बिहारवासी यहाँ की 40 सीटों का गुलदस्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सौंपने का मन बना चुके हैं। श्री सर्राफ ने कहा कि बिहार की धरती सामाजिक और राजनीतिक न्याय की प्रयोगशाली रही है। विकासविरोधी और विभाजनकारी ताकतों ने यहाँ हमेशा मुँह की खाई है। इस चुनाव में भी ऐसा ही होगा।

श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार और देश में जाति, वर्ग, धर्म, लिंग और क्षेत्र का भेदभाव किए बिना विकास का कार्य किया है। आज हम सभी अमन-चैन के माहौल में खुशहाल जीवन जी रहे हैं। सभी के लिए आगे बढ़ने के अनगिनत और एक समान अवसर मौजूद हैं। यह चुनाव डबल इंजन की सरकार को और मजबूती देने का काम करेगा।

श्रीमती लवली आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि इस चुनाव में लवली आनंद की जीत शिवहर की जनता की जीत होगी। शिवहर की प्रतिष्ठा और गौरव को बढ़ाना ही मेरे जीवन का उद्देश्य होगा।

वहीं, डाॅ0 अमरदीप ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा का ये चुनाव लोकतंत्र और परिवारतंत्र के बीच है, विकास और विनाश के बीच है और आपको तय करना है कि आप किस ओर हैं। ये चुनाव केवल दो गठबंधन के बीच नहीं, बल्कि ये लड़ाई हमारी, आपकी, हम सबकी है। हमें नए बिहार और नए भारत के लिए वोट करना है।

आज ही श्री ललन सर्राफ ने शिवहर के शिक्षा मित्रों और टोला सेवकों की बैठक को भी संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button