अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन…
नवीन कुमार रोशन/द विंग्स एकेडमी (काजीसराय)के परिसर में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस पावन अवसर पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार ने कहा कि यदि भविष्य को सुरक्षित रखना है तो वर्तमान को सुधारना होगा। क्योंकि वर्तमान ही भविष्य की रूप रेखा तय करती है। इस वर्ष की गर्मी और उच्च तापमान ने सबको एहसास दिला दिया और चेतावनी भी दिया कि अभी भी वक्त है पर्यावरण को सुरक्षित रखने का। वृक्ष लगाओ,जीवन बचाओ,नहीं तो अब कोई विकल्प नहीं है। आने वाले समय में उच्च तापमान की वजह से ना कूलर काम आयेगा ना एसी काम आयेगा।पर्यावरण को संतुलित अधिक से अधिक पौधा लगाकर ही किया जा सकता है। पृथ्वी के बढ़ते तापमान को पेड़ लगाकर ही कम किया जा सकता है। इसके अलावा कोई और रास्ता ही नहीं है।इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल और सस्ता उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है।वृक्षारोपण समय की मांग है,युग धर्म है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष 05 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। हमारे वेदों ने भी वृक्ष का गुणगान किया है। एक वृक्ष,दस पुत्र समान।वर्तमान समय में पौधरोपण से बड़ी कोई समाज सेवा नहीं है।हम सभी का यह उत्तरदायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण कर सकें। विद्यालय के निदेशक सर को मंत्र चादर देकर सम्मानित भी किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के रंगेश कुमार,कौशल कुमार, मंटू कुमार एवं विद्यालय के कई छात्र भी उपस्थित थे।