ताजा खबर
राष्ट्रीय ब्रम्हर्षि सेवा अभियान के तत्वावधान मे नवादा जिला के पकरिवमा प्रखंड के श्री कृष्ण सिंह स्मारक के मैदान समाज के सभी वर्ग की भागीदारी के साथ समस्या सुझाव एवं परिचर्चा सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

रजनीश कांत झा/ कार्यक्रम का नेतृत्व समाज सेवी दिलीप सिंह द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न समस्याओ पर सार्थक परिचर्चा करना उपयोगी सुझावो को सुनना और उनके समाधान की दीशा मे ठोस कदम उठाना साथ ही होली मिलन के पावन अवसर पर आपसी प्रेम सौंदर्य का संदेश भी दिया गया संगठन के प्रदेश युवा अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ दीपु सिंह ने कहा की समाज सेवा मेरा प्रम धर्म है