देशब्रेकिंग न्यूज़

नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के तत्वधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तब और अब”विषय पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा एवं खेल विभाग बिहार सरकार के अपर सचिव, श्री दीपक आनंद (आईएएस) विशिष्ट अतिथि, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक श्री पीयूष परांजपे, मुख्य वक्ता, के रूप में डॉ कुमार विमलेन्दु सिंह रहे.

सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार कि राज्य निदेशक श्रीमती हनी सिन्हा जी ने युवाओं की भूमिका आजादी के वक्त अंग्रेजों से भारत की आजादी के लिए था परंतु अब जिनसे हमारे वतन को आजादी की आवश्यकता वह है कोरोना से आजादी, गंदगी से आजादी, बेरोजगारी से आजादी, गरीबी से आजादी,भ्रष्टाचार से आजादी, लिंगभेद से आजादी,
ऐसे सभी मुद्दे जो देश हित में ना हो इन सभी से आजादी मिलना चाहिए और हमारे युवा देश के निर्माण में तब भी थे और आज भी हैं.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक आनंद जी के द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहे जिस तरह से आजादी के समय हमारे युवा दृढ़ संकल्प होकर भारत को आजाद कराने में अपना जान कुर्बान कर दिए इसी तरह आज के युवाओं को अपने देश को आगे ले जाने में परिश्रम करने की जरूरत है मैदान में डटे रहने का जरूरत है उन्होंने कहा कि कभी भी कोशिश करने वालों का हार नहीं होता

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ कुमार विमलेन्दु सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि तब और अब तुलनात्मक भूमिका आजादी का मतलब
आजादी को समझना होगा मुझे किस चीज में आजादी चाहिए उनके द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया संवाद होना रहना चाहिए जब संवाद रुक जाता है तो चीजें गलत हो जाती है सामाजिक संबंधों को आज के समय में हमारे युवाओं को सही रखना बहुत जरूरी है अपने आप को सुसज्जित करें ताकि आप को सुना जाए आपको समझा जाए राष्ट्र निर्माण में युवाओं का सहभागिता ही देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा.

कार्यक्रम में सभी जिले से जिला युवा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे ) लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे

कार्यक्रम संचालन श्री अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री पवन कुमार सौरभ ने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!