ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद विद्युत वरण महतो जी , एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को सलगाझूड़ी रेलवे फाटक से गोविंदपुर रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण कार्य कराने संबंधी ज्ञापन सौपा ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल, आज जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद विद्युत वरण महतो जी , एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को सलगाझूड़ी रेलवे फाटक से गोविंदपुर रेलवे फाटक तक सड़क निर्माण कार्य कराने संबंधी ज्ञापन सौपा, प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के संयोजक सह बीजेपी नेता श्री राम सिंह मुंडा , श्री प्रकाश सांडील, राम मुखी, जुझार हो, मजिस्टर शर्मा शामिल थे,

पत्र के माध्यम से श्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि लगभग 80 हजार के आस पास आबादी वाले क्षेत्र के एकमात्र लाइफ लाइन “सड़क”, सलगाझूड़ी फाटक से गोविंदपुर फाटक तक ग्रामीण गोविंदपुर, राहरगोडा, बारीगोड़ा, बामनगोडा,सोपोडेरा, सलगाझड़ी, परसुडीह, सारजमदा,

आदि क्षेत्र के लोगों का इसी सड़क से प्रतिदिन आना जाना होता है, परंतु स्थानीय जिला प्रशासन के उदासीन नीति के कारण इस सड़क का स्थिति काफी दयनीय अवस्था में है, इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है, जिसमें स्थानीय कंपनी का बस भी चलता है, परंतु सामाजिक दायित्व का निर्वाह नहीं करते हुए औद्योगिक प्रतिष्ठान भी इस सड़क को बनाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस सड़क को बनाने के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं, यह क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य है, अगर इस सड़क को बनाने में जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि रुचि नहीं दिखाए तो? ऐसी परिस्थिति में, स्थानीय आम जनता को मिलाकर संयुक्त ग्राम समन्वय समिति की ओर से, शीघ्र ही, सड़क जन सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।

श्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि माननीय सांसद विद्युत वरण महतो जी ने इस सड़क के मुद्दे को लेकर शीघ्र ही “दिशा” की बैठक में रखने का आश्वासन दिया है,

विदित हो कि इस सड़क का निर्माण कार्य कराने हेतु टेंडर की गई थी, परंतु पाइप लाइन का कार्य होने के कारण कार्य को रोक दिया गया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!