भोजपुर :-उत्कृष्ट शिक्षा साफ-सफाई और अनुशासन मामले मे जिले टाॅप टेन मे चार नम्बर रहा है उमवि सहंगी

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। प्रखण्ड में संचालित मध्य विद्यालय सहंगी जो उत्कृष्ट शिक्षा साफ-सफाई अनुशासन के मामले में जिले भर में संचालित बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 मे विद्यालयों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जिले मे टाॅप टेन मे चौथा स्थान प्राप्त किया था।जो तत्कालीन प्रधानाध्यापक सह डीडीओ नन्द जी सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे संभव हो सका था।श्री सिंह ने कहा कि यदि विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका व्यक्तिगत जवाबदेही और सामुहिक सहभागिता के साथ कार्य करेंगे तो 2022-23 मे भो मवि सहंगी स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मे जिले मे नम्बर वन विद्यालय होने कि सभी शर्तो को पुरा कर सकता है क्योंकि विद्यालय का उत्क्रमण उच्च माध्यमिक विद्यालय मे भी हो चुका है जिसके लिए एक एकड सत्रह डिसमिल जमीन की घेराबंदी हो चुका है जिसमे बच्चो को खेलने के लिए प्रयाप्त मैदान है।जरूरत इस बात की है बर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापिका संसाधनो का समुचित सदुपयोग टीम वर्क के रूप मे करें।वहीं बर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापिका शाईस्ता परवीन भी उनके कार्यो से प्रेरित होकर विद्यालय के पठन पाठन एवं साफ-सफाई को निरंतर जारी रखते हुए प्रयत्नशील है।प्रभारी ने बताया कि यहां कुल 10 योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा 655 छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाया जा रहा है।उन्होने आगे बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन साफ-सफाई पेयजल मध्यान भोजन आदि अन्य सभी क्षेत्रों में काफी तत्परता के साथ सभी के सामूहिक एवं महत्वपूर्ण योगदान के द्वारा लगातार अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि आगे भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा।मेरा प्रयास है कि अतीत की लकीरों को मिटने नही दूंगी।उन्होने कहा की हमारा प्रयास रहता है कि बच्चो को व्यवहारिक ज्ञान मिले बच्चे कक्षा कक्ष में जिन बातों को सीखते हैं उनका अनुसरण वह दैनिक स्तर पर अपने घरों एवं आस-पड़ोस में भी करें।