अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पलासी व जोकीहाट में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित..

मोहर्रम में नही मिलेगा जुलुश निकालने का लाईसन्स

अररिया/अब्दुल कैय्युम, मोहर्रम त्योहार के दौरान आपसी सोहाद्र बनाये रखने तथा शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पलासी व जोकीहाट में गुरूवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गइ। बैठक की अध्यक्षता पलासी मे अवर निरीक्षक विश्वजीत सिंह व जोकीहाट में थानेदार विकास कुमार ने की।जोकीहाट पहुँचे एसडीओ एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व पलासी में अवर निरीक्षक विश्वजीत ने कहा की कोरोना महामारी की वजह से  सभी त्योहारों में निकाले जाने वाले जुलूस व मेले के आयोजन पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है।उन्होंने मोहर्रम के मौके पर निकाले जाने वाले ताजिए की जुलूस व मेले का आयोजन नहीं करने अपील लोगों से की।वही एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि कोविड संक्रामक बीमारी है सरकार इसकी रोकथाम के लिए लगातार कोशिश कर रही है। रामनवमी से लेकर अब तक जितने भी त्यौहार आए हैं सभी त्योहारों को सादगी और सोशल डिस्टेंशिंग के साथ मनाने का सरकार का निर्देश है।सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी सरकार के निर्देश का पालन करने का सभी लोगों से आग्रह किया है।जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद व पलासी थानेदार ओम प्रकाश ने कहा लॉक डाउन के मद्देनजर सरकार के गाइड लाइन के अनुसार इस बार मोहर्रम के जुलूस के लिए लाइसेंस नहीं दी जाएगी।वही पलासी में बीडीओ अविनाश झा, सीओ विवेक कुमार मिश्र, जदयू प्रतियासी जोकीहाट मुर्शिद आलम, पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, जीप सदस्य सब्बीर अहमद, पूर्व जीप सदस्य इमरान अज़ीम, मुखिया रागिब, मोबिन अख्तर, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि हारून रशिद, इम्तियाज आलम आदि ने मोहर्रम पूर्व को आपसी सोहाद्र वातावरण में सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग करते हुए सरकारी गाइड लाइन के अनुसार मनाने की अपील की।इस अवसर पर मुखिया मतीन, जितेंद्र मल्लिक, पूर्व मुखिया सोएब आलम, श्याम लाल साह, इस्तियाक सरपंच, पूर्व मुखिया अली हैदर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!