प्रमुख खबरें

केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार के लिए स्वर्णिम काल: उमेश सिंह कुशवाहा

श्रेष्ठ और समृद्ध बिहार के सपनों को पूरा करना नीतीश सरकार की प्राथमिकता: उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/दरभंगा जिला के कर्पूरी मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जद(यू0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही केंद्र एवं राज्य में डबल इंजन सरकार की महत्ता लोगों को बताई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी बूथ स्तर पर एनडीए को मजबूत बनाने का आह्वान किया और कहा कि आपस में सामंजस्य, समन्वय और संवाद को मजबूत कर ‘मिशन 225’ को फतह करना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्रेष्ठ और समृद्ध बिहार के सपनों को पूरा करना मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की शुरू से प्राथमिकता रही है। केंद्र में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार होने से प्रदेश के विकास को नई उड़ान मिली है। दरभंगा एम्स का निर्माणकार्य, दरभंगा एयरपोर्ट सहित राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा एनडीए सरकार की सकारात्मक सोच को दर्शाता है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और देश में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जोड़ी किसी वरदान से कम नहीं है। हमारा मानना है कि यह बिहारवासियों के लिए स्वर्णिम कालखंड है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सतत और अनवरत विकास के लिए मोदी-नीतीश की जोड़ी को अधिक से अधिक ताकत देना है। श्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के कार्यकाल में बीमारू कहे जाने वाले बिहार को सँवारने का काम किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार की चैपट कानून व्यवस्था और ध्वस्त शासन प्रणाली जगजाहिर है। वर्ष 2005 के बाद हमारे नेता ने न सिर्फ बिहार को जंगलराज के अंधकार से बाहर निकाला बल्कि बेपटरी हो चुके प्रदेश के विकास को सही दिशा दी। 19 वर्षों का शानदार शासनकाल एनडीए की सबसे बड़ी ताकत है और इससे हमें जन-जन को बताना है।

उक्त मौके पर भाजपा के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, रालोमो के मा0 कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, मा0 सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर, मा0 राज्यसभा सांसद श्रीमती धर्मशीला गुप्ता, मा0 मंत्री श्री मदन सहनी, मा0 मंत्री श्री हरी सहनी, मा0 विधायक श्री अमन भूषण हजारी, मा0 विधायक श्री अजय चैधरी, जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह सहित मा0 विधायकगण एवं मा0 विधानपार्षदगण सहित एनडीए के कई वरीय नेतागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button