सुनहरे भविष्य के लिए मोदी-नीतीश की जोड़ी को ताकत दें- उमेश सिंह कुशवाहा
मुकेश कुमार:-शनिवार को मुजफ्फरपुर जिला के क्लब मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मुलमंत्र पर काम कर रहे हैं, इसलिए एनडीए के तमाम कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि भावी पीड़ियों की सुनहरे भविष्य के लिए हमें एकजुट होकर दोनों नेताओं को और अधिक ताकत दें।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार में अंतिम पायदान में खड़ा व्यक्ति आज विकास की मुख्यधारा में शामिल हुआ है। शोषित और वंचित वर्गों तक नीतीश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पहुंच रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि काम हमारे नेता की असली पहचान है इसलिए किसी को भी काम की चिंता करने की जरूरत नहीं है। श्री कुशवाहा ने कहा कि हरेक बूथ पर एनडीए के हरेक कार्यकर्ता को आपसी एकजुटता बनाए रखना है। वर्ष 2025 में 225 सीटों पर एनडीए की जीत का झंडा लहराने के लिए एकता और समंजस्यता सबसे जरूरी है। प्रदेश का कोना-कोना आज ‘2025 में फिर से नीतीश’ के नारों से गूंज रहा है। हमें अपने आत्मविश्वास और उत्साह को कमजोर नहीं होने देना है क्योंकि यही एनडीए की सबसे बड़ी पूंजी है।
उक्त मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री राजभूषण निषाद, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता, माननीय सांसद श्रीमती वीणा देवी, एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह सहित मा0 विधायकगण, मा0 विधानपार्षदगण एवं एनडीए के वरीय नेतागण मौजूद रहे।