ताजा खबरराजनीति

मुसहर भूईयां महारैली सह संवाद 08 अप्रैल, 2025 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया है: उदय मांझी

मुकेश कुमार/ मुसहर भूईयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए राजद के राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में मुसहर भूईयां समाज की बैठक पूर्व विधायक श्री उदय मांझी की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन श्री दीपक मांझी ने किया।

बैठक में फैसला लिया गया कि दिनांक 08 अप्रैल, 2025 को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुसहर भूईयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी करेंगे और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद जी होंगे जिसमें मुसहर भूईयां समाज के वरिष्ठ नेता के साथ हजारो की संख्या में मुसहर भूईयां समाज के लोग शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देंगे। इसके लिए प्रचार रथ, होर्डिंग, पोस्टर, बैनर के साथ विभिन्न स्थानों पर गेट बनाने का भी निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर बैठक में विधायक श्री रामवृक्ष सदा, पूर्व विधायक श्रीमती समता देवी, अमित कुमार भारती, सदन मोहन मांझी, नेत्री तनु श्री मांझी, दुखनी देवी, मुसहर भूईयां समाज के नेता श्री रामफल मांझी, कला सदा देव शरण मांझी, मुकेश मांझी, भीम मांझी, गुड्डू मांझी, भगीरथ मांझी उपस्थित थे।

वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद सत्ता में रहते हुए मुसहर समाज को हर स्तर पर मान-सम्मान देने के साथ-साथ उनको हक और अधिकार भी दिया। साथ ही समाज के राजनीतिक, शैक्षणिक उन्नति के साथ-साथ उनको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार के स्तर से जो योजनाएं चलायी उससे समाज के बीच बेहतर वातावरण का निर्माण हुआ है। लालू जी ने मुसहर समाज के बीच जाकर उन्हें शिक्षा देने की प्रेरणा दी और कहा कि पढ़ो या मरो और इसके लिए उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों को अपने हाथों से नहलाने, स्वच्छ रहने की प्रेरणा दी और समाज के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण करके समाज के लोगों को रहने के लिए पटना सहित राज्य के सभी जिलों में रैन बसेरा के साथ उन्हें मकान भी देने का कार्य किया। साथ ही विरासत की राजनीति में मुसहर समाज को आगे बढ़ाने के लिए भगवतिया देवी को लोकसभा सदस्य बनाने के साथ-साथ मुसहर समाज के लोगों को सांसद और विधायक बनाने का जो कार्य किया उससे समाज में राजनीतिक चेतना जागृत हुई।

आज कुछ लोग मुसहर भूईयां के नाम पर अपने और अपने परिवा की राजनीति को चमकाने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों से हमसभी को सचेत रहना है और लालू जी तथा तेजस्वी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए अपनी एकता का परिचय देना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button