कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने वाले दो युवक गिरफ्तार, एक देशी कट्टा बरामद

कटिहार,28जुलाई(के.स.)। जिला के सहायक थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन कर वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शीतला स्थान के पास से दो युवकों को धर दबोचा।
गिरफ्तार युवकों की पहचान दिलीप कुमार साह (22 वर्ष), पिता संजय साह, निवासी शीतला स्थान, थाना सहायक, जिला कटिहार तथा राहुल कुमार सिंह (22 वर्ष), पिता उपेंद्र सिंह, निवासी विश्वासपुर, थाना डगरूआ, जिला पूर्णिया (वर्तमान में शीतला स्थान) के रूप में हुई।
पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनों पर सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन कर वीडियो वायरल करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह