किशनगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में 1 किलो हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़, मणिपुर ले जाई जा रही थी खेप

किशनगंज,26 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार सुबह मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शिवरामपुर निवासी बलिराम चौरसिया और बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की निवासी ललिता देवी शामिल हैं। दोनों को किशनगंज रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए SDPO वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। सूचना के बाद शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई, जिसके बाद दोनों संदिग्धों की गतिविधि रेलवे स्टेशन के पास चिन्हित की गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे इस हेरोइन की खेप को मध्य प्रदेश के रतलाम से मणिपुर ले जा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह कार्य किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सौंपा गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

एसपी सागर कुमार ने कहा कि किशनगंज पुलिस मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में ऐसे अभियानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आमजन से भी नशा तस्करी की सूचना देने में सहयोग की अपील की।

इस कार्रवाई को जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!