किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : खनन विभाग की कार्रवाई में दो बालू लदा वाहन जप्त
खनन विभाग को अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन की सूचना मिल रही थी जिसके उपरांत कार्रवाई की गई और वाहनों को जप्त किया गया

किशनगंज, 29 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला में अवैध खनन एवं परिवहन के रोक हेतु लगातार खनन विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है इसी क्रम में खनन पदाधिकारी के निर्देश पर खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने बुधवार को बालू लदे दो वाहन को जप्त कर थाना के सुपुर्द किया। गौरतलब हो कि खनन विभाग को अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन की सूचना मिल रही थी जिसके उपरांत कार्रवाई की गई और वाहनों को जप्त किया गया। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंट्री माफिया के गुर्गे जगह-जगह चौक चौराहों पर सक्रिय होकर ओवरलोड बालू लदे वाहनों को पास करवाने का काम कर रहे हैं।