किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ सं०-119/03 से 119/04 के बीच एसएसबी को शराब कि तस्करी होने गुप्त सूचना मिली। इसके बाद एसएसबी के द्वारा सुखानी थाना पुलिस को सुचित किया इसके बाद एक विशेष गस्ती दल का गठन किया। गश्ती दल मौके पर पहुंचकर वाहन जांच करना शुरु किया। इसी दौरान एक व्यक्ति जो नेपाल की तरफ से आ रहा था। पुलिस को देखते ही अपने सर से कार्टून को नीचे फेक कर भारत के ओर भगने लगा जिसे बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो उन्होनें अपना नाम मंगल ठाकुर, पिता-बहादुर ठाकुर, ग्राम फरसा डांगी, थाना सुखानी, जिला-किशनगंज बताया। उक्त काटून को खोलकर देखा गया तो कार्टून मे अन्दर नेपाली पल-पल सोफी शराब प्रति बोतल 300 ml का कुल 9 लीटर पाया गया। जिसके पश्चात उक्त नेपाली देशी शराब की जप्ती सूची बना कर उसे जप्त कर लिया गया।उल्लेखनीय है कि बिहार में पुर्ण शराब बंदी होने के कारण व्यक्ति को उसका अपराध बताते हुऐ उसे विधिवत गिरफ्तारी ज्ञापन बनाकर गिरफ्तार कर लिया।वहीं शराब के विरुद्ध छापामारी हेतु पानी डूबी गंभीरगढ़ पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति एक प्लास्टिक का डब्बा लेकर अपने घर में जा रहा है। जिसे दल बल के सहयोग से पकड़ा तथा पकड़ाए व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर वह अपना नाम अर्जुन हेम्ब्रम, साकिन-पानीडूबी, गंभीरगढ़ थाना सुखानी जिला-किशनगंज बताया। जिसे विधिवत जांच किया तो प्लास्टिक के डिब्बा में लगभग 10 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद किया गया। सखानी थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों को मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
