पंचायत के 2 विकलांग प्रत्याशियों ने अपना नॉमिनेशन पर्चा दाखिल किया।
गुड्डु कुमार सिंह /अबिषेक कुमार:-चरपोखरी भोजपुर – चरपोखरी प्रखंड के अंतर्गत मुखिया रंजन राय मझियांव पंचायत सरपंच वार्ड जिला परिषद ममता प्रसाद पति अमरदीप प्रसाद उर्फ व्यास जी क्षेत्र संख्या 10 जिला परिषद से
प्रथम चुनाव का नॉमिनेशन के तीसरे दिन अपना नॉमिनेशन पर्चा दाखिल किया वही पंच सदस्य तीसरे दिन अपना पंचाय समिति ओमप्रकाश सिंह उर्फ बजरंगी
सिंह नॉमिनेशन पर्चा दाखिल कीए है पूछे जाने पर मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी वही पंच
सदस्य प्रत्याशी राजू प्रसाद ने बताया कि अपने क्षेत्र के नागरिकों को हर समय उचित फैसला देकर आगे
विकास करने के लिए उन्हें अग्रसर करूंगा इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा
अलग से खास व्यवस्था किया गया जबकि आज नॉमिनेशन के तीसरे दिन हजारों की संख्या में प्रत्याशियों के सहयोगी एवं कार्यकर्ता इधर से उधर रोड पर चक्कर
काटते दिखे तथा अपने प्रत्याशियों के उद्घोष करते भी नजर आए जिससे आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय के समीप जाम सा नजारा
देखने को मिला कुछ समय के लिए तो चरपोखरी प्रशासन को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन थाना अध्यक्ष चरपोखरी ओम प्रकाश कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी चरपोखरी की मिलीभगत से इन सभी कार्यकर्ताओं को शांति बरतने की अपील के साथ साथ शांति व्यवस्था कायम रखने तथा क्रोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया तब पश्चात आरा सासाराम मुख्य मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों से मुक्ति मिली लेकिन इन सभी बात करने के बाद भी प्रत्याशी अपने नॉमिनेशन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए क्रोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आए जबकि चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय के मेन गेट पर मजिस्ट्रेट के रूप में किशोरी मोहन प्रसाद अपने दल बल के साथ मौजूद दिखाई दिए वही प्रखंड विकास पदाधिकारी चरपोखरी सह निर्वाचि पदाधिकारी चरपोखरी विभेश आनंद स्वयं नॉमिनेशन प्रक्रिया की निरीक्षण करते दिखाई दिए।