अपराध
25 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर सहित दो पियक्कड गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से एक शराब तस्कर सहित दो पियक्कड को गडहनी पुलिस ने गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंदुरा गांव से 25 लीटर देशी महुआ शराब के साथ मंदुरा निवासी बलिराम राम पिता शिव जी राम को शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया गया वहीं पियक्कड गोधन बैठा पिता मानव बैठा तथा पियक्कड प्रमोद गिरी पिता कौशल गिरी अहिले गांव निवासी थाना नारायणपुर जो शराब पीकर हंगामा कर रहा था को गिरफ्तार कर मद्यनिषेद्ध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत गडहनी थाना मे प्राथमिकी और सनहा दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।