अपराधब्रेकिंग न्यूज़

रंगे हाथ दो चोर चोरी करते गिरफ्तार।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- को पटना जंक्शन के स्थानीय प्लेटफार्म संख्या- 02 पर खड़ी गाड़ी संख्या-13402 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी से दो व्यक्ति को सोने की चैन चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया पकड़ाए व्यक्ति का नाम (1) रहीम मंडल, उम्र-25 वर्ष, पिता-बबलू मंडल, साकिन- गोरियाकंदरपुर, थाना-सोनरपुर, जिला-दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) (2) अमन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता-राजकुमार गुप्ता, साकिन- कंकड़बाग अशोक नगर रोड नंबर-1 गली नंबर-H, थाना-कंकड़बाग, जिला-पटना | इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या-664/22, दिनांक-23.11.22, धारा-379/34 भा0द0वि0 विरुद्ध अंकित किया गया तथा पकड़ाये दोनों अभियुक्त को आज दिनांक-24.11.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया|

प्रेषक :-
पु0नि0-सह थानाध्यक्ष,
रेल थाना पटना जंक्शन |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button