ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : जल नहीं टोटी से बहता है आयरन, नल -जल योजना के बाद भी ग्रामीणों का सहारा बना हुआ है चापाकल।

ठाकुरगंज/फरीद अहमद, सरकार की हर घर नल जल योजना के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने को लेकर हर जगह नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी लगाकर हर घर तक टोटी लगाया गया ताकि ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल नसीब हो लेकिन किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के बाघमारा डुमरिया में नल जल योजना के तहत लगाए गए पानी टंकी व ग्रामीणों के घर तक लगाए गए टोटी से शुद्ध पेयजल की जगह आयरन निकल रहा है, आयरन भी इतना ज्यादा मात्रा में की लोग जल को पीने की तो बात छोड़िए किसी भी काम में प्रयोग नहीं कर सकते हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि नल जल योजना के तहत हर घर तक कनेक्शन देने हेतु लगाए गए पाइप भी कई जगह फटे हुए हैं और आज तक पता ही नहीं चला कि कौन संवेदक है और किससे उक्त समस्या की शिकायत की जाए, जांच के नाम पर खानापूर्ति हो जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए चापाकल को जमीन के अंदर 38 से 40 फिट गाड़ने के बाद ही शुद्ध जल निकलना चालू हो जाता है, लेकिन नल जल योजना का कार्य करा रहे संवेदक सैकड़ों फीट नीचे जमीन के अंदर पाइप डालने के बाद जब पानी निकलवा रहे हैं तो शुद्ध जल की जगह टोटी से आयरन निकल रहा है। आयरन इतना ज्यादा निकल रहा है कि आप देख कर हैरान हो जाएंगे कि यह नल जल योजना की टोटी से लाल मिट्टी बह रहा है । आपको बता दें कि पौआखाली क्षेत्र में भी कई जगहों पर तो अभी तक पानी टंकी लगने के महीनों बीतने के बाद भी लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!