घटना/दुर्घटना
संडक दुघर्टना में दो बाईक सवार युवक जख्मी….

गुड्डू कुमार सिंह –आरा।तरारी प्रखण्ड अन्तर्गत इमादपुर थाना क्षेत्र के सक्कडी ,नासरीगंज स्टेट हाईवे पर बिहटा बजार में संडक दुघर्टना में दो बाईक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए ,।जिन्हे ग्रामीणों के सहयोग सें सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र तरारी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया। जख्मी बिहटा गाँव निवासी श्रीराम चौबे के पुत्र अंशु चौबे व सनोज सिंह के पुत्र राजा बताये जा रहे है। घटना का कारण अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।