देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सिविल ड्रेस में IPS को पहचान नहीं सके लड़के, और सिगरेट पी रहे लड़के ने रौब दिखाते हुए मुंह पर सिगरेट का धुआं फूंका…
यूपी के बरेली जिले में एक लेडी आईपीएस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।एंटी रोमियो स्क्वॉड को लीड कर रही ट्रेनी आईपीएस रवीना त्यागी जब बरेली कॉलेज के बाहर खड़े लड़के से पूछताछ करने गईं, तो सिगरेट पी रहे लड़के ने रौब दिखाते हुए उन्हीं के मुंह पर सिगरेट का धुआं फूंक दिया।फिलहाल, युवक सहित 4 मनचलों को हिरासत में ले लिया गया है।बतादें यूपी में मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम बनाई गई है।आईपीएस रवीना त्यागी ने बताया- मैं टीम के साथ बरेली कॉलेज में लड़कियों से बात कर रही थी।तभी मुझे कॉलेज के बाहर स्थित सिगरेट की दुकान पर कुछ लड़के खड़े दिखे।लड़के कॉलेज की ओर इशारा करके बात कर रहे थे।लड़कियों ने भी शिकायत की कि आए-दिन यहां लड़के खड़े होकर तंज कसते हैं।इसके बाद मैं कॉलेज से बाहर निकलकर उन लड़कों से पूछताछ करने पहुंच गई।इस दौरान सिगरेट पी रहे एक लड़के ने रौब दिखाते हुए मेरे मुंह पर धुआं छोड़ा।उसके साथ खड़े अन्य लड़के भी रौब दिखाने लगे।हालांकि,मैं


सिविल ड्रेस में थी, इसलिए वो मुझे पहचान नहीं सके।इसके बाद 4 मनचलों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया।पर सवाल यहाँ यह है की जब एक लेडी आईपीएस के साथ मनचलों द्वारा बदसलूकी किया जा सकता है तो विचार करने वाली बात है की औरो के साथ किस तरह दुर्व्यवहार करते होने…? क्या लेडी आईपीएस अगर ड्रेस में रहती तो क्या मनचलों द्वारा दुर्व्यवहार नहीं किया


जाता ? क्या सिविल ड्रेस में लेडी आईपीएस थी इसी लिए इस तरह का हरकत किया गया…..? जो लड़की के पास वर्दी नहीं है उसका क्या हाल करते होंगे ए मनचले, क्या आप ने विचार किया….? आप को बताते चले की टीम ने अभियान के तहत किला पुल के नीचे



छात्रा पर कमेंट कर रहे एक युवक को दबोचा।पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।एमजीएम इंटर कॉलेज, केसर इंटर कॉलेज, साई दत्ता राम धींगड़ा इंटर कॉलेज, मिशन इंटर कॉलेज, आइसीसी इंटर कॉलेज वव नेशनल पब्लिक स्कूल के पास अभियान चलाकर छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे 6 शोहदों को गिरफ्तार कर लिया।बाद में केस दर्ज कर थाने से जमानत दे दी।एंटी स्क्वॉड प्रभारी एसआई सुपेन्द्र सिंह ने बताया-अभियान आगे भी जारी रहेगा।हमारी अपील है कि अभिभावक







