अपराध

अपराध:-अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

सत्यम शिवम/सोनबरसा कचहरी थाना की गश्ती टीम द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2025 की रात्रि गश्ती में दिवारी नहर के पास पहुंचें तो पुलिस वाहन को देखकर एक मोटरसाइकिल सवारी युवक अपने साथी के साथ भागने लगा, जिसे गश्ती टीम के द्वारा पकड़ लिया गया।
युवक की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या – 185 / 25 दिनांक 10-02-25 धारा – 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी में एक का नाम छोटू कुमार पे0 – अर्जुन साह, सा0 – मानसी, जिला – खगड़िया व दूसरे का नाम छोटू कुमार पे0 – राजाराम यादव, सा0 – धनौजा, थाना – महिषी, जिला – सहरसा।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
– पु0अ0नि0 परशुराम सिंह, सोनबरसा कचहरी थाना।
– परि0पु0अ0नि0 रौशनी कुमारी, सोनबरसा कचहरी थाना।
– सशस्त्र बल, सोनबरसा कचहरी थाना।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!