ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज,12जून(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ समेत सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान सदस्यों ने क्षेत्र से संबंधित कई समस्याओं और मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा।
जदयू नगर अध्यक्ष पौआखाली, हबेबुर रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अवैध खनन, ओवरलोडिंग, तथा पौआखाली अस्पताल में नई एंबुलेंस की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे बैठक में उठाए।