किशनगंज : सहायक प्रशासी पदाधिकारी राजेंद्र कुमार दास के निधन पर शोक सभा, समाहरणालय में दी गई श्रद्धांजलि
जिला प्रशासन ने दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि, डीएम बोले: “कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खोना अपूरणीय क्षति”

किशनगंज,22जुलाई(के.स.)। जिला समाहरणालय, किशनगंज के जिला विकास शाखा में कार्यरत सहायक प्रशासी पदाधिकारी राजेंद्र कुमार दास के पटना स्थित आईजीआईएमएस में असामयिक निधन की सूचना मिलते ही पूरे जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई।
इस दुखद अवसर पर समाहरणालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की।
श्रद्धांजलि एवं मौन
शोक सभा में जिलाधिकारी सहित समाहरणालय के समस्त पदाधिकारी व कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवार को यह अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति मिले।
डीएम ने की प्रशंसा
जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा—“राजेन्द्र कुमार दास एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और विनम्र अधिकारी थे। उनका जाना जिला प्रशासन के लिए गहरी क्षति है। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।”
उपस्थित पदाधिकारी
इस मौके पर अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, स्थापना उप समाहर्ता सुनीता कुमारी,
सहायक प्रशासी पदाधिकारी सूरज लाल,
उच्च वर्गीय लिपिक गोपाल पंडित, तथा समाहरणालय के सभी शाखाओं के वरीय एवं कनिष्ठ कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट — धर्मेन्द्र सिंह,